Friday 27 March 2020

1000 वॉट का अम्प्लिफिएर का ट्रान्स्फ़ोर्मर केसे बनाए ।


    1000 WATT TOROIDAL TRANSFORMER 















नमस्कार दोस्तो।
आज की इस पोस्ट  में हम आपको 1000वॉट एम्पलीफायर पावर सप्लाई  ट्रांसफॉर्मर के बारे में जानकारी दे रहे  है ।
आप इसको अपने आप घर पे बना सकते हैं। या  रिपेयर कर सकते है। वो भी घर बैठे।
बस इसको बनने के लिए आपके पास कुछ सामान होना चाइए। जैसे
कोर का साइज इंच में।
OD -3.2इंच  OD-6.4इंच    HEIGHT-3.2इंच  WEIGHT  6kg
वायर
प्राइमरी के लिए  18no
सेकंडरी के लिए  15no
टर्न निकलने का फारमूला
अब हम ट्रांसफॉर्मर के टर्न्स निकलने के लिए एक नये फारमूले का उपयोग करेंगे। इस फारमूले में od में से id को कम करना है। फिर जो  संख्या आएगी उसको 2 से भाग करना है। अब जो संख्या आएगी उसको लंबाई के साथ में गुणा कर देंगे।  गुणा करने के बाद जो संख्या आएगी  उसको 6 ( जोकि फारमूला है ) के साथ मे भाग कर देंगे।
उदारण के लिए.......
OD.6.4इंच में से ID.3.2 को घटने के बाद  जो संख्या आई वो 3.2  अब 3.2 को  2 से भाग करेंगे। भाग करने पे जो संख्या आई वो 1.6  अब 1.6 को 3.2 (जो कि कोर की लंबाई है)   के साथ मे गुणा कर देना है गुना करने के बाद संख्या आई 5.12 अब हमे 6 (जो कि टर्न्स निकलने का फारमूला है)  के साथ भाग करना है। 5.12 को भाग करने के बाद जो संख्या आये वो ट्रांसफॉर्मर की पर वोल्ट टर्न्स है।
6.4-3.2=3.2   
3.2÷2=1.6
1.6×3.2=5.12
6÷5.12=  1.17
1.17 हमारी पर वोल्ट है
अब इनपुट वोल्ट है 240v
आउटपुट वोल्ट है 50.0.50
240×1.17=281 टर्न्स 18no तार से डालनी है।
50×1.17= 59+59टर्न्स 15no तार से डालनी है।



जब आप इसमें प्राइमरी डाल लें तो एक बार डिमर की सहायता से 240v प्राइमरी में डाल के चेक करें कि ट्रांसफॉर्मर का नो लोड करेंट कितना है इसका नो लोड करंट 100 मिली amps से कम होना चाइये यदि इसका नो लोड करंट 100 मिली amps से ज्यादा होता है तो ये ट्रांसफॉर्मर हीट हो सकता है इसलिए इसका नो लोड करंट चैक करे इसका नो लोड करंट 100 मिली अप्स से ज्यादा नही होना चाहये अगर ज्यादा होता है नो लोड करंट तो प्राइमरी और ज्यादा कर दे और प्राइमरी ज्यादा होने के अनुसार सेकेण्डरी भी ज्यादा कर दे ।नो लोड करंट ज्यादा होने का कारण कोर की क्वालिटी अच्छी न होना भी हो सकता है। ऐसा करने से आपका ट्रांसफॉर्मर हीट होने से बच सकता हैं ।ट्रांसफॉर्मर बनते समय इन बातों का ध्यान रखे।

You tube चेंनल लिंक   https://youtu.be/7mygcLEk84M
और अगर किसी दोस्त को टोरोइडल ट्रांसफार्मर ख़रीदना है । तो आप हमें massage कर सकते हैं । हमरा whatapp no, 9711251860







और आप हमें कॉल भी कर सकते है। timeing 11 AM TO 7 PM
और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगती है तो हमारे चेंनल पे जाके(TOROIDAL TRANSFORMER) चेंनल को  subscribe करे। ताकि आगे भी हम आपके लिए नई नई पोस्ट लाते रहे ।।
Thank you,....फ्रेंड्स

1 comment:

  1. 40-0-40 30 Amos torodial copper transformer with 12-0-12 2 amps,give me the price please.

    ReplyDelete