Tuesday, 31 March 2020

स्टेबलाईजर बनाने के लिए जरूरी सभी समान के लिस्ट


स्टेबलाईजर बनाने के लिए जरूरी सभी समान के लिस्ट



Voltage Stabilizer से आपलोग परिचित तो होंगे ही। इसका इस्तेमाल बिजली के वोल्टेज को नियंत्रित करने में किया जाता है। विभिन्न तरह के कामों के लिए विभिन्न तरह के स्टेबलाईजर की जरूरत पड़ती है। लेकिन यदि बात करें आमतौर पर सभी घरों में छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले stabilizer की, तो आमतौर पर सभी घरों में 250 या 500 watts के स्टेबलाईजर इस्तेमाल किये जाते हैं।
हालांकि, मार्केट  में 250/ 500 वाट्स के रेडीमेड स्टेबलाईजर भी उपलब्ध होते हैं लेकिन उनकी गुणवत्ता किसी electrical mechanic द्वारा बनाये गए स्टेबलाईजर से कम ही होती है। ऐसा नहीं है कि रेडीमेड स्टेबलाईजर खराब होते हैं, लेकिन ये सच है कि मैकेनिक द्वारा बनाये गए स्टेबलाईजर उससे कहीं ज्यादा बेहतर होते हैं।
तो ऐसे में यदि आपको भी अपने घर के छोटी-सी जरूरतों को पूरा करने के लिए 250/500 watts के stabilizer की जरूरत है तो मार्केट  से खरीदने के बजाये आप इसे किसी मैकेनिक से भी बनवा सकते हैं। लेकिन यदि आप खुद इलेक्ट्रिक काम करने की इच्छा  रखते हैं और electronics में आपका थोड़ा-सा भी अनुभव है तो आप हमारे द्वारा बताये तरीकों को follow करके खुद से भी स्टेबलाईजर को बना सकते हैं।


लेकिन इससे पहले कि हम आपको स्टेबलाइजर बनाने की विधि के बारे में बताएं, आपका ये जान लेना बहुत ही जरूरी है कि इसके लिए आपको किस-किस मैटेरियल की जरूरत पड़ेगी। तो चलिए आज इस पोस्ट में जानते हैं कि एक 200 या 300 watts के mannual stabilizer को बनाने में किन-किन सामानों का उपयोग किया जाता है।
250/500 वॉट के स्टेबलाईजर बनाने के लिए जरूरी सामानों के लिस्ट


1) स्टेबलाईजर कैबिनेट (ढ़ांचा या खोला)
स्टेबलाईजर के सभी सामानों को जिस ढाँचे या खोले में फिट किया जाता है उसे स्टेबलाइजर कैबिनेट कहा जाता है। आपके जरूरत के अनुसार बनाये जाने वाले अलग-अलग स्टेबलाईजर के लिए अलग-अलग कैबिनेट की जरूरत पड़ सकती है। आमतौर पर 250 watts और 500 watts के stabilizer को एक ही कैबिनेट में fit कर दिया जाता है क्योंकि दोनों watts के transformer अलग-अलग size के जरूर होते हैं लेकिन एक ही कैबिनेट में आराम से फिट आ जाते हैं।
फिर इसके बाद बाकी सभी materials दोनों ही watts के स्टेबलाईजर में एक ही तरह के इस्तेमाल किये जाते हैं। लेकिन एक बात का ख़ास ध्यान रहे कि अभी हम आपको mannual स्टेबलाईजर के बारे में बताने जा रहे हैं। इसलिए इसे बनाने के लिए आपको mannual स्टेबलाईजर के cabinet खरीदने की ही जरूरत पड़ेगी। यदि आप automatic stabilizer वाला cabinet खरीदेंगे तो उसमें mannual स्टेबलाईजर के मटेरियल को फिट नहीं किया जा सकेगा। आमतौर पर mannual स्टेबलाईजर के cabinet की कीमत 100 रूपये के करीब पड़ती है।
2) 250 या 500 वॉट का ऑटो ट्रांस्फ़ोमर
सबसे पहले आपको ये जान लेना बहुत ही जरूरी है कि किसी भी स्टेबलाईजर का मुख्य भाग transformer ही होता है। किसी भी stabilizer का वजूद सिर्फ-और-सिर्फ उसके transformer से ही होता है। बाकी जो भी मेटेरियल लगाये जाते हैं, वो सिर्फ उपयोगकर्ता के लिए आसानी से इस्तेमाल करने योग्य बनाने के लिए लगाये जाते हैं। यदि आप 200 watts का stabilizer बनाना चाहते हैं तो आपको transformer भी 250w का ही खरीदना होगा लेकिन यदि आप 500 watts का स्टेबलाईजर बनाना चाहते हैं तो आपको ट्रांसफार्मर भी 500w का ही लेना होगा।
यदि stabilizer में इस्तेमाल किये जाने वाले एक सामान्य ट्रांसफार्मर के कीमत की बात करें तो 250 watts के ट्रांसफार्मर की price 400 रूपये और 500 watts के transformer की कीमत 750 रूपये तक हो सकते हैं। अर्थात दोनों के कीमत में लगभग 300 रूपये का अंतर। इसलिए हमारी पर्सनल सलाह ये है कि यदि आप 500 watts के लिए transformer खरीदने में सक्षम हैं तो 250w के बजाये 500w के ही stabilizer बनाएं ताकि बाद में जरूरत पड़ने पर आप उसपर 500 watts तक का भी लोड दे सकें।

3) DPDT स्विच (Double Pole Double Throw Switch)
Stabilizer का उपयोग 2 स्थितियों में किया जाता है। पहली, जब हमारे घर में जरूरत से कम वोल्टेज हो, तो उस समय हम स्टेबलाईजर का इस्तेमाल step up के रूप में करते हैं जिसके तहत हमें जरूरत के अनुसार original voltage की अपेक्षा ज्यादा voltage मिलते हैं। दूसरी, जब हमारे घर में जरूरत से ज्यादा वोल्टेज हो तो उस समय stabilizer का इस्तेमाल हम step down के रूप में करते हैं। इस स्थिति में स्टेबलाईजर हमें high volt के ओरिजिनल voltage से कम और उचित volt का सप्लाइ प्रदान करता है।

स्टेबलाईजर में step up और step down को निर्धारित करने के लिए जिस स्विच का इस्तेमाल किया जाता है उसे DPDT switch कहा जाता है। DPDT का full form होता हैDouble Pole Double Throw. इस स्विच का काम होता है एक बार में 2 connection के रूट को बदलना। 250 watts के stabilizer में 5 ampere तक का DPDT इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी कीमत 10-15 रूपये होती है।
4) Rotary switch (रोटरी स्विच)
चूंकि हम mannual (हस्तचालित) स्टेबलाईजर बनाने जा रहे हैं तो जाहिर-सी बात है कि इसमें voltage को नियंत्रित करने के लिए किसी बहुविकल्पीय switch की तो जरूरत पड़ेगी ही।स्टेबलाईजर में इसी स्विच को रोटरी स्विच के नाम से जाना जाता है। इस स्विच में वोल्टेज को नियंत्रित करने के लिए 1 से लेकर 8 तक विकल्प होते हैं। यदि stabilizer स्टेप-अप मोड में हो तो rotay स्विच के 1 नंबर पर उतना ही volt आउट होगा जितना बिजली का ओरिजिनल volt होगा। इसके बाद ज्यों-ज्यों इस स्विच को दायें तरफ घुमाकर इसे ज्यादा नंबर पर करते जायेंगे इसका output voltage बढ़ता जायेगा। इस तरह से कोई भी स्टेबलाईजर ओरिजिनल वोल्टेज के दोगुना तक voltage प्रदान कर सकता है।
यदि stabilizer स्टेप-डाउन मोड में हो तो भी rotary switch के 1 नंबर पर रहने पर ये original input के बराबर voltage ही आउट करेगा। लेकिन ज्यों-ज्यों इस स्विच को दायें तरफ घुमाकर ज्यादा नंबर पर करते जायेंगे इसका आउटपुट वोल्टेज कम होता जायेगा। इस तरह से कोई भी stabilizer original वोल्टेज का आधा तक voltage को आउट कर सकता है।
लेकिन एक बात का ध्यान रहे, हमने आधे और दोगुने voltage मिलने की बात सिर्फ-और-सिर्फ सामान्य तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली stabilizer के बारे में ही बताया है। हकीकत तो ये है कि ख़ास तरह से बनाये गए transformer के माध्यम से ओरिजिनल voltage के मुकाबले जितना चाहे उतना कम और जितना चाहे उतनी ज्यादा voltage प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरत के अनुसार ख़ास तरह के ट्रांसफार्मर की जरूरत पड़ेगी।

5) Relay kit (रिले किट)
घरों में कभी भी एक-समान voltage नहीं रहते हैं। वोल्टेज में हमेशा ही उतार-चढ़ाव होते रहता है। इसलिए ऐसे हालत में stabilizer के output voltage भी input voltage के अनुपात में घटते-बढ़ते रहते हैं। लेकिन ऐसे में कभी-कभी आउटपुट वोल्टेज जरूरत से ज्यादा हो जाता है तो कभी कम भी हो जाता है। जब आउटपुट वोल्टेज कम होता है तब तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जब स्टेबलाइजर का आउटपुट वोल्टेज जरूरत से ज्यादा हो जाए तो इसमें लगाये उपकरण को नुकसान पहुँच सकता है।
इसी समस्या को दूर करने के लिए stabilizer में एक relay किट लगाया जाता है। इस किट की खासियत ये होती है जब भी पहले से सेट किये गए वोल्टेज से ज्यादा voltage आउट होने लगता है तब ये किट सक्रिय हो जाता है और output का supply रोक देता है। ऐसे में stabilizer के आउटपुट पर सप्लाई मिलना बंद हो जाता है जिससे इससे जुड़े हुए उपकरण को भी supply नहीं मिलता है और वो उपकरण काम करना बंद कर देता है।
Relay kit द्वारा over supply को रोकने की इस क्रिया को auto cut (ऑटो कट) कहा जाता है और इस स्थिति में स्टेबलाइजर में लगा हुआ red colour का led (बल्ब) जल उठता है जिससे लोगों को ऑटो-कट होने का पता तुरंत चल जाता है और वो फिर से rottery switch को घुमाकर सही point पर कर देते हैं जिससे फिर से supply मिलने लग जाता है। Relay लगे हुए रिले किट की कीमत करीब 30 रूपये तक पड़ती है।
6) Main wire (मुख्य तार)
Stabilizer में पावर सप्लाई देने के लिए जिस तारका इस्तेमाल किया जाता है उसे main wire कहा जाता है। Market में प्लग लगे हुए बहुत तरह के main wire उपलब्ध हैं। स्टेबलाइजर में सामान्यतः 2 मीटर का वायर उपयोग किया जाता है जिसकी कीमत करीब 35 रूपये तक हो सकती है। यदि आप चाहें तो खुद से भी अच्छी quality का लूज वायर और plug लेकर उसे मेन वायर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
7) Fuse और fuse holder
ऐसा नहीं है कि घरों में हमेशा कम voltage ही होते हैं। बहुत बार तो जरूरत से भी ज्यादा voltage घरों में होते हैं और ऐसी स्थिति में stabilizer के dpdt स्विच को नीचे करना पड़ जाता है। लेकिन जब input voltage बहुत ज्यादा हो तो या फिर जब भी स्टेबलाइजर में किसी तरह की कोई शॉर्ट-सर्किट हो तो उस स्थिति में उसके transformer को नुकसान पहुँच सकता है।
इस नुकसान से बचने के लिए स्टेबलाइजर में fuse का इस्तेमाल किया जाता है। जब भी किसी तरह की कोई शॉर्टिंग की समस्या होती है तो उस समय कोई भी उपकरण जरूरत से ज्यादा current की खपत करने लगता है। ऐसा ही stabilizer के साथ भी होता है और शॉर्टिंग के समय ये भी जरूरत से ज्यादा current खपत करने लगता है जिसे fuse बर्दाश्त नहीं कर पाता है और वो जल जाता है। फ्यूज के जलते ही stabilizer में supply मिलना बंद हो जाता है और फिर इसके बाद किसी भी तरह का कोई नुकसान होने से भी बच जाता है।
लेकिन चूंकि फ्यूज कभी भी और बार-बार जल सकता है, तो इस स्थिति में हर बार stabilizer के cabinet को खोलकर उसका फ्यूज बदलना बहुत ही मुश्किल भरा काम हो सकता है। इसलिए किसी भी उपकरण में एक fuse holder को इस तरह से लगा दिया जाता है कि जब भी इसका फ्यूज जले तो बिना cabinet को खोले ही उसे सिर्फ फ्यूज होल्डर के ढक्कन को खोलकर फ्यूज को आसानी से बदला जा सके।

8) Switch और 5-pin socket
जब भी किसी electrical device का उपयोग न करना हो तो उसे off करने के लिए उसमें एक power switch लगा हुआ होता है। Stabilizer में भी एक पावर स्विच लगाया जाता है ताकि जब जरूरत न हो तब इसे ऑफ कर दिया जाये। साथ ही, स्टेबलाइजर से किसी भी दूसरे उपकरण को जोड़ने के लिए एक 5-पिन सॉकेट का इस्तेमाल भी किया जाता है। इसी socket में दूसरे उपकरण के प्लग को लगाया जाता है जिसके बाद उस उपकरण को stabilizer के द्वारा आउट किया गया supply मिलने लगता है।
9)  वोल्टमीटर
Mannual stabilizer में output voltage की निगरानी करने के लिए उसमें एक voltmeter भी लगाया जाता है। इससे लोगों को हमेशा ही पता चलते रहता है कि stabilizer वर्तमान समय में कितना volt को आउट कर रहा है। यदि मीटर में कम या ज्यादा वोल्ट प्रदर्शित हो रहा होगा तो लोग उसे देखकर voltage को फिर से नियंत्रित भी कर सकते हैं।
10) Led और led rubber
Mannual stabilizer में 3 तरह के led (एक तरह का डीसी बल्ब) का इस्तेमाल किया जाता है।
Green led
जिस समय स्टेबलाइजर सही से अपना काम कर रहा होता है, उस समय उसमें लगा हुआ हरा रंग का एलईडी जलता है जिसका मतलब होता है कि स्टेबलाइजर ठीक है और सही से अपना काम कर रहा है।
Red led
Auto-cut हो जाने की स्थिति में लाल रंग का एलईडी जलता है जिससे लोगों को ऑटो-कट होने का पता तुरंत चल जाता है।
 Yellow led
यदि stabilizer का fuse जल जाए तो उस समय स्टेबलाइजर काम करना बंद कर देता है। तो ऐसे में कोई भी साधारण लोग समझेंगे कि कहीं स्टेबलाइजर खराब तो नहीं हो गया है। इसलिए इसमें एक पीले कलर का एलईडी भी लगाया जाता है जो फ्यूज के जल जाने की स्थिति में जलता है। ऐसे में लोगों को तुरंत पता चल जाता है कि फ्यूज जल गया है और फिर इसके बाद वो खुद से भी इसे बदल सकते हैं।
Led rubber
Stabilizer के cabinet में led के size से बड़ा छेद किया हुआ रहता है जिसमें led को नहीं लगाया जा सकता है। इसलिए इस छेद में एक एलईडी रबर लगाया जाता है और तब इस रबर में ही led को फिट कर दिया जाता है। इस रबर का एक और फायदा ये होता है कि cabinet से led का सीधा संपर्क ख़त्म हो जाता है जिससे स्पार्किंग होने का चांस ख़त्म हो जाता है।
11) Scroo और nut-bolts
स्टेबलाइजर में सभी components को कैबिनेट से कसने के लिए विभिन्न तरह के स्क्रू और नट-बोल्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही cabinet को रखे जाने के स्थान से ऊँचा करने के लिए कुछ गोरे का इस्तेमाल भी किया जाता है।
जल्द ही हम स्टेबलाइजर बनाने की विधि के बारे में विस्तारपूर्वक बताएँगे। अभी आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा और इससे आपको कितनी मदद मिली है कमेन्ट करके हमें जरूर बताएं।
और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगती है तो हमारे यूट्यूब  चेंनल पे जाके उसको  subscribe करे।
हम अपने यूट्यूब चैनल पे आपको ट्रान्स्फ़ोर्मर से जोड़ी और भी जानकारी देते रहते है।  हम आपके लिए नई नई पोस्ट आपके लिए  लाते रहे ।।


और अगर किसी दोस्त को टोरोइडल ट्रांसफार्मर ख़रीदना है । तो आप हमें massage कर सकते हैं । हमरा whatapp no, 9711251860
और आप हमें कॉल भी कर सकते है। timeing 11 AM TO 7 PM

Thank you,....फ्रेंड्स



No comments:

Post a Comment