सोल्डेरिंग iron क्या है और कितने प्रकार का होता है
आपको पता होना चाहिए कि इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग में सोल्डरिंग आयरन का काम क्या है? सोल्डरिंग आयरन का इस्तेमाल कैसे करते हैं? यदि आपको सोल्डरिंग आयरन की जानकारी नहीं है तो ये पोस्ट जरूर पढ़ें।
क्या आपको इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग
में रुचि है, क्या आप रिपेयरिंग काम सीखना चाहते हैं? यदि हाँ तो सबसे पहले आपको सोल्डेरिंगiron
के बारे
में पता जरूर होना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि सोल्डरिंग आयरन क्या है, सोल्डरिंग आयरन कैसे काम करता है, सोल्डरिंग आयरन कितने प्रकार का
होता है?
जिस प्रकार से लोहे के 2 टुकड़े को आपस में जोड़ने के लिए बेल्डिंग मशीन की जरूरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार
से इलेक्ट्रिकल के 2 कंपोनेंट्स को आपस में जोड़ने के लिए
सोल्डरिंग मशीन की जरूरत होती है।
अर्थात, सोल्डरिंग आयरन इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग के क्षेत्र का एक ऐसा प्रमुख औजार है
जिसका इस्तेमाल किसी भी इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स या तार का आपस में फिक्स कनेक्शन
करने के लिए किया जाता है।
सोल्डरिंग आयरन कैसे काम करता है
सोल्डेरिंगiron working principle; एक सोल्डरिंग मशीन का इनपुट
निर्धारित मान का एसी या डीसी सप्लाई होता है जबकि उसका आउटपुट ऊष्मा अर्थात गर्मी होता है। सबसे पहले
सोल्डेरिंगiron में पॉवर के रूप में पहले से निर्धारित
निश्चित मान का सप्लाई दिया जाता है।
सप्लाई देने के बाद सोल्डरिंग
मशीन का coil गर्म हो जाता है। क्वाइल गर्म
होने के साथ ही उससे जुड़ा हुआ बीट भी गर्म होने लगता है। कुछ सेकंड के बाद ही सोल्डेरिंगiron का बीट इतना गर्म हो जाता है कि वो सोल्डरिंग वायर अर्थात रांगा को पिघला सके ताकि किसी सर्किट पर शोल्डिंग का काम किया जा सके।
सोल्डरिंग आयरन कितने प्रकार का होता
है?
विभिन्न प्रकार के electric circuit पर शोल्डिंग करने के लिए विभिन्न प्रकार के
सोल्डरिंग आयरन का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसके साथ ही इनपुट सप्लाई के आधार
पर भी मुख्य रूप से 2 प्रकार के शोल्डिंग मशीन का इस्तेमाल किया
जाता है। नीचे हम 2 तरह के सोल्डेरिंगiron types के बारे में बता रहे हैं।
AC सोल्डेरिंगiron क्या है?
जिस शोल्डर मशीन का इस्तेमाल
बिजली के सप्लाई पर किया जाता है उसे एसी सोल्डेरिंगiron कहा जाता है। सामान्य तौर पर एसी सोल्डरिंग मशीन 220 वोल्ट एसी पर कार्य करता है और लगभग सभी इलेक्ट्रिकल मैकेनिक रिपेयरिंग के
कामों में एसी शोल्डर मशीन का ही इस्तेमाल करते हैं। विभिन्न प्रकार के
इलेक्ट्रिकल सर्किट पर शोल्डिंग का काम करने के लिए विभिन्न वाट के एसी सोल्डरिंग
आयरन का उपयोग किया जाता है।
बड़े-बड़े इलेक्ट्रिकल सर्किट जैसे
टीवी, डीवीडी, स्टेबलाइजर, यूपीएस इत्यादि पर सोल्डरिंग करने के लिए ज्यादा मात्रा में सोल्डेरिंगwire की खपत होती है इसलिए ऐसे सर्किट पर शोल्डिंग का काम करने के लिए अधिकतम वाट
के एसी सोल्डरिंग आयरन का उपयोग किया जाता है। इसके लिए ज्यादातर मैकेनिक 35w सोल्डरिंग आयरन, 65w सोल्डरिंग आयरन, 100w सोल्डरिंग आयरन इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं।
छोटे और पतले सर्किट जैसे मोबाइल, usb kit, डीवीडी का विडियो बोर्ड इत्यादि पर सोल्डरिंग करने के लिए कम मात्रा में
सोल्डरिंग वायर की खपत होती है। इसलिए ऐसे सर्किट पर शोल्डिंग का काम करने के लिए
न्यूनतम वाट के सोल्डेरिंगiron का इस्तेमाल किया जाता है।
मोबाइल रिपेयरिंग के काम में
सामान्यतः 5W सोल्डरिंग आयरन, 8W सोल्डरिंग आयरन, 10W सोल्डरिंग आयरन, 15w सोल्डरिंग आयरन, 20w सोल्डरिंग आयरन और 25w सोल्डरिंग आयरन इत्यादि का उपयोग किया जाता है।
DC सोल्डेरिंगiron क्या है?
जिस सोल्डेरिंगiron का उपयोग बैटरी पॉवर पर किया जाता है उसे डीसी सोल्डरिंग आयरन कहा जाता है।
अधिकांश डीसी सोल्डरिंग 12 वोल्ट डीसी पर इस्तेमाल किया जाता है लेकिन
हमेशा बिजली उपलब्ध रहने की वजह से बहुत कम मैकेनिक ही डीसी सोल्डरिंग मशीन का
उपयोग करते हैं। हालाँकि ज्यादातर मैकेनिक बेहतर काम के लिए मोबाइल रिपेयरिंग के
काम में 5w डीसी सोल्डरिंग आयरन का इस्तेमाल जरूर करते
हैं।
सोल्डेरिंगiron के पार्ट्स
कितने होते हैं?
एसी शोल्डिंग आयरन हो या डीसी
शोल्डिंग आयरन, सभी में लगभग एक समान पार्ट्स लगाए जाते हैं।
नीचे हम एक सामान्य सोल्डरिंग मशीन में इस्तेमाल किये जाने वाले सोल्डेरिंगiron parts के बारे में बता रहे हैं।
1) सोल्डरिंग मशीन का power cord
सभी उपकरणों के ही तरह सोल्डरिंग
मशीन तक पावर सप्लाई पहुँचाने के लिए भी एक पावर कॉर्ड लगाया जाता है। इस कॉर्ड
में एक प्लग लगा होता है जिसे बिजली बोर्ड में लगाया जाता है। डीसी सोल्डरिंग मशीन
के पावर कॉर्ड में डीसी सॉकेट पिन लगा होता है।
2) सोल्डरिंग मशीन का हैंडल
जब सोल्डरिंग मशीन में सप्लाई
दिया जाता है तब उसका क्वाइल गर्म हो जाता है। क्वाइल के गर्म होते ही सोल्डरिंग
का बीट और बॉडी दोनों गर्म हो जाता है जिसे पकड़ना असंभव होता है। इसलिए शोल्डिंग
करते समय सोल्डरिंग आयरन को हाथ में पकड़ने के लिए प्लास्टिक या लकड़ी का हैंडल
लगाया जाता है।
3) सोल्डरिंग आयरन का बीट
सोल्डरिंग आयरन का बनावट बड़ा
होता है जिससे किसी भी सर्किट पर शोल्डिंग नहीं किया जा सकता। इसलिए शोल्डिंग किये
जाने वाले सर्किट के अनुसार सोल्डरिंग मशीन के क्वाइल पर एक बीट लगाया जाता है। ये
बीट नुकीला होता है और इसी बीट के नोक पर सोल्डरिंग वायर पिघलाकर शोल्डिंग का काम
किया जाता है।
4) सोल्डरिंग आयरन का क्वाइल
जिस नुकीले कील पर सोल्डरिंग
वायर को पिघलाकर शोल्डिंग का काम किया जाता है उसे बीट कहते हैं लेकिन बीट को गर्म
करने के लिए क्वाइल का इस्तेमाल किया जाता है। क्वाइल में ही सप्लाई दिया जाता है
जिससे ये गर्म होता है और इसी के माध्यम से शोल्डर बीट भी गर्म हो जाता है।
5) सोल्डरिंग आयरन का बॉडी
सोल्डरिंग मशीन के क्वाइल और बीट
को जिस चादर पर फिट करके कस दिया जाता है उसे सोल्डरिंग मशीन का बॉडी या फिर
कैबिनेट कहा जा सकता है।
बनावट के आधार पर सोल्डरिंग आयरन कितने प्रकार का होता है
1) क्लोज बॉडी सोल्डरिंग आयरन
इस तरह के सोल्डेरिंगiron का क्वाइल फिक्स होता है और इसमें बॉडी नहीं लगता है। सीधे शब्दों में कहें तो
क्लोज बॉडी सोल्डरिंग आयरन का क्वाइल और बॉडी दोनों एक ही होता है और उन्हीं अलग
नहीं किया जा सकता है।
इससे भी ज्यादा आसान शब्दों में
कहें तो जिस शोल्डिंग मशीन में बॉडी नहीं होता उसे क्लोज बॉडी सोल्डरिंग आयरन कहते
हैं। हालाँकि इस सोल्डरिंग में हैंडल, बीट और पॉवर कॉर्ड मौजूद होता
है।
इस तरह के सोल्डेरिंगiron का क्वाइल और बीट अधिकांशतः गोल आकार में होता है और मोबाइल रिपेयरिंग के काम
में इसी शोल्डिंग मशीन का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
2) ओपन बॉडी सोल्डरिंग आयरन
इस तरह के सोल्डरिंग आयरन का
क्वाइल फिक्स नहीं होता है और इसमें अलग से बॉडी भी लगता है। अर्थात ओपन बॉडी वाले
सोल्डेरिंगiron के स्क्रू को खोलकर उसके क्वाइल और बॉडी को
अलग-अलग किया जा सकता है।
इस तरह के सोल्डरिंग आयरन का
क्वाइल और बीट अधिकांशतः चौकोर होता है और ज्यादातर बड़े सर्किट पर शोल्डिंग का काम
करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। मोबाइल मैकेनिक को छोड़कर बाकी के
इलेक्ट्रिकल मैकेनिक खासकर टीवी मैकेनिक के पास इस तरह का शोल्डिंग मशीन देखा जा
सकता है।
हमारा ये पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट
करके हमें जरूर बताएं और यदि इस पोस्ट से आपको कुछ भी मदद मिली हो तो सोशल मीडिया
पर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगती है तो हमारे यूट्यूब चेंनल पे जाके उसको subscribe करे।
हम अपने यूट्यूब चैनल पे आपको ट्रान्स्फ़ोर्मर से
जोड़ी और भी जानकारी देते रहते है। हम आपके लिए नई नई पोस्ट आपके लिए लाते रहे ।।
और अगर किसी दोस्त को टोरोइडल ट्रांसफार्मर ख़रीदना है । तो आप हमें massage कर सकते हैं । हमरा whatapp no, 9711251860
और आप हमें कॉल भी कर सकते है। timeing 11 AM TO 7 PM
Thank you,....फ्रेंड्स
No comments:
Post a Comment