Wednesday, 8 April 2020

M.C.B. क्या है या कैसे काम करती है


     एम सी बी क्या है या कैसे काम करती है












आज हम आप को एम.सी. बी. के बारे कुछ जानकारी  बताने जा रहे है।

एम सी बी का पूरा नाम मिनिएचर सर्किट ब्रेकर है।
तो पहले तो हम सर्किट ब्रेकर के बारे में समझते है फिर क्यों हम सर्किट ब्रेकर का इस्तमाल करते है और इसके प्रकार और कौन का सर्किट ब्रेकर कहा इस्तमाल करना है। सर्किट ब्रेकर और फ्यूज में अंतर क्या है और क्यों सर्किट ब्रेकर का इस्तेमाल होता है फ्यूज का इस्तेमाल नहीं होता इसकी  जगह इन सभी का उतर हमें जान्ने को मिलेगा।





सर्किट ब्रेकर क्या है :-
एक स्वचालित रूप से संचालित बिधुत स्व  स्विच होता है जो एक ओवरलोड या शार्ट सर्किट से अतिरिक्त प्रबाह के कारण बिजली से सर्किट को बचने के लिए डिजाइन किया गया है। फाल्ट का पता लगाने के बाद इसका मूल कार्य बर्तमान प्रबाह को बाधित करना है।
एम.सी.बी. यहाँ तीन कंडीसन में ट्रिप होती है.
या आवर लोड करंट के कारण या तो फिर शार्ट सर्किट के कारण और तीसरा मेनुअली कोई करे तब लेकिन पहले दो ट्रिप के लिए एमसीबी में दो अलग -अलग कम्पोनेट का इस्तेमाल किया गया है,
ओवर लोड होने पर एमसीबी कैसे ट्रिप होगी,
जब करंट की मात्रा बढ़ जाती है तब बीमतल्लिक स्ट्रिप का तापमान बढ़ता है और स्ट्रिप बेंड हो जाती है जिसे  उसे अटकाया हुआ लिबर छोड़ देता है और एमसीबी ट्रिप हो जाती है उसे एमसीबी के साथ लगाए गए एप्लिंस को बंद कर देता है। और ओवर लोड से बचता है। एमसीबी यहाँ दूसरा शार्ट सर्किट से सुरक्षा देता है इसमें जब किसी भी उपकरणों में फाल्ट आने पर एमसीबी ट्रिप हो जाती है।
आज की इस पोस्ट मे हमने आपको एम.सी. बी. के बारे कुछ जानकारी दी । 

और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगती है तो हमारे यूट्यूब  चेंनल पे जाके उसको  subscribe करे।

हम अपने यूट्यूब चैनल पे आपको ट्रान्स्फ़ोर्मर से जोड़ी और भी जानकारी देते रहते है।  हम आपके लिए नई नई पोस्ट आपके लिए  लाते रहे ।।


और अगर किसी दोस्त को टोरोइडल ट्रांसफार्मर ख़रीदना है । तो आप हमें massage कर सकते हैं । हमरा whatapp no, 9711251860
और आप हमें कॉल भी कर सकते है। timeing 11 AM TO 7 PM

Thank you,....फ्रेंड्स

No comments:

Post a Comment