ई-रिक्शा चार्जर का ट्रांसफॉर्मर केसे बनाए घर बठे।
ई-रिक्शा चार्जर का
ट्रांसफॉर्मर केसे बनाए घर बठे।
नमस्कार दोस्तो।
आज की इस पोस्ट में हम आपको ई-रिक्शा चार्जर के ट्रांसफॉर्मर के बारे में
जानकारी दे रहे है ।
आप इसको अपने आप घर पे बना
सकते हैं। या रिपेयर कर सकते है। वो भी घर बैठे।
बस इसको बनने के लिए आपके पास
कुछ सामान होना चाइए। जैसे 8 से 10 किलो की कोर 16no की तार 600g से 700g 11no की तार 600g कॉटन टेप थोड़ी
सी पन्नी । ई-रिक्शा चार्जर के
ट्रांसफॉर्मर को बनाने के लिए
हमने 9 kg की कोर ली है । और 16no और 11no की तार ली है जो की अलूमुनियाम की तार है आप चाहे तो ताबे की तार का यूस भी
कर सकते है
कोर का साइज इंच में।
OD -7इंच
OI-4इंच
HEIGHT-3.5इंच
WEIGHT
9kg
वायर
क्यूकी इसकी प्राइमरी और
सेकंडरी वॉल्ट कम जादा है। इसलिए तार का साइज़ सेम नहीं रहेगा। हम प्राइमरी के लिए
16no और सेकंडरी के लिए 11no यूस करेंगे।
प्राइमरी के लिए 16no
सेकंडरी के लिए 11no
टर्न निकलने का नया फारमूला
अब हम ट्रांसफॉर्मर के टर्न्स
निकलने के लिए एक नये फारमूले का उपयोग करेंगे। इस फारमूले में od में से id को कम करना है। फिर जो संख्या आएगी उसको 2 से भाग करना
है। अब जो संख्या आएगी उसको लंबाई{ height } के साथ में
गुणा कर देंगे। गुणा करने के बाद जो संख्या आएगी उसको 6 ( जोकि फारमूला है ) के साथ मे
भाग कर देंगे।
उदारण के लिए.......
OD.7 इंच में से ID.4इंच को घटने के बाद 3 इंच आया अब 3 को 2 से भाग करेंगे।
भाग करने पे आया अब 1.5 को 3.5 इंच (जो कि कोर की लंबाई है) के साथ मे
गुणा कर देना है
गुना करने के बाद संख्या आई 5.25 इंच
अब हमे 6 (जो कि टर्न्स निकलने का फारमूला है)
के साथ 5.25 को भाग करना है।
6÷5.25 = 1.14 संख्या आया जो की ट्रांसफॉर्मर की पर वोल्ट टर्न्स है।
7od– 4id
= 3, 3÷2=1.5 , 1.5×3.5H =5.25, 6÷5.25= 1.14 हमारी पर वोल्ट है । 1.14 हमारी पर
वोल्ट TURNS है।
इनपुट वोल्ट 240V
आउटपुट वोल्ट 48v
पर हम इसमे 300v की टूर्न्स डालेंगे ताकि हमरा ट्रान्स्फ़ोर्मर हीट न करे
जादा वोल्ट्स आने पे
तो 300×1.14= 342 टर्न्स अब 342 टूर्न्स को 240 वॉल्ट मे गुणा करना है 342÷240=1.42
आउटपुट 48×1.42= 68 टर्न्स
इनपुट मे 16no WIRE से 342 टर्न्स डालनी है । पर हम 270+ 10×7 (10टार्न्स की 7 taping डालनी है ) प्राइमरी हो जाने पे एक बार 240v पे प्राइमरी को चेक करे प्राइमरी
मे 240v ड़िमर से देने पे उसके मिली amps चेक करे के कितने आ रहे है । उसमे 50 mili amps से जादा न आए अगर उससे जादा आ रहे है तो कोर की quality अछि नहीं है इसमे तर्न्स और डालने किन जरूरत है ,
आउटपुट मे 11no WIRE से 68 टर्न्स डालनी है ।
हमरा ई-रिक्शा चार्जर का ट्रांसफॉर्मर तैयार हो जाएगा ,
और अगर ई-रिक्शा चार्जर का ट्रांसफॉर्मर
मे आप कोई फ़ैन भी
लगना चाहते है तो 12v
की टर्न्स उसमे और डाल ले 23no तार से।
ई-रिक्शा चार्जर का ट्रांसफॉर्मर जो इस पोस्ट मे हमने आपको बताया है ये 25amps तक का लोड ले सकता है
, अगर आप इससे जादा amps का ई-रिक्शा चार्जर का ट्रांसफॉर्मर
बनाना चाहते है तो
आपको इससे बड़ी कोर और इससे मोटी तार लेनी होगी जिससे की वो जादा amps का लोड ले सके और अगर
आप इससे कम amps का ई-रिक्शा चार्जर का ट्रांसफॉर्मर
बनाना चाहते है तो
इससे छोटी कोर ले सकते है और इससे पतली तार का यूस कर सकते है
और अगर किसी दोस्त को ई-रिक्शा
चार्जर का ट्रांसफॉर्मर या टोरोइडल ट्रांसफार्मर ख़रीदना है । तो आप हमें massage कर सकते हैं ।और घर बेठे बेठे कूरियर क दुवरा कोई भी ट्रान्स्फ़ोर्मर मँगवा
सकते है हमरा whatapp no, 9711251860
और आप हमें कॉल भी कर सकते है।
timeing 11 AM
TO 7 PM
और अगर आपको और किसी
भी परकार की कोई समस्या आती है ई-रिक्शा
चार्जर का ट्रांसफॉर्मर को बनाने मे तो आप हमे मैसेज भी कर सकते है
और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी
लगती है तो हमारे यूट्यूब चेंनल पे जाके उसको subscribe करे। ताकि
आगे भी हम आपके लिए नई नई पोस्ट आपके लिए लाते रहे ।।
Thank you,....फ्रेंड्स
No comments:
Post a Comment