Wednesday, 26 May 2021

PROTON NX AUDIO CX-4000|| TRANSFORMER REPAIR|| ट्रांसफॉर्मर रिपेयर कैसे करे ।

 

PROTON NX AUDIO CX-4000|| TRANSFORMER REPAIR||  ट्रांसफॉर्मर रिपेयर कैसे करे ।




नमस्कार दोस्तो। 

आज की इस पोस्ट  में हम आपको  PROTON NX AUDIO CX-4000 वॉट एम्पलीफायर पावर सप्लाई  ट्रांसफॉर्मर के बारे में जानकारी दे रहे  है ।
आप इसको अपने आप घर पे बना सकते हैं। या  रिपेयर कर सकते है। वो भी घर बैठे।
बस इसको बनने के लिए आपके पास कुछ सामान होना चाइए। जैसे कोर,कॉपर वाइर,2.5mm बिजली फिट्टिंग वाइर, टेप,सोल्डिंग आइरन, माइलर पेपर,,

कोर का साइज इंच में।
OD -17cm
OD-8cm  
HEIGHT-9cm
WEIGHT  8kg

वायर
क्यूकी इसकी प्राइमरी और सेकंडरी वॉल्ट बराबर नही है इसलिए तार का साइज़ सेम नही रहेगा।

प्राइमरी के लिए  18no डबल
सेकंडरी के लिए  17no डबल

टर्न निकलने का नया फारमूला
अब हम ट्रांसफॉर्मर के टर्न्स निकलने के लिए एक नये फारमूले का उपयोग करेंगे। इस फारमूले में od में से id को कम करना है। फिर जो  संख्या आएगी उसको 2 से भाग करना है। अब जो संख्या आएगी उसको लंबाई{ height } के साथ में गुणा कर देंगे।  गुणा करने के बाद जो संख्या आएगी उसको     42 ( जोकि फारमूला है ) के साथ मे भाग कर देंगे।

 


उदारण के लिए.......
OD.17cm में से ID.8cm  को घटने के बाद 9cm आया अब 9cm को  2 से भाग करेंगे। 
भाग करने पे  4.5cm आया अब 4.5cm को 9cm  (जो कि कोर की लंबाई है)   के साथ मे गुणा कर देना है
गुना करने के बाद संख्या आई 40.5

अब हमे 42 (जो कि टर्न्स निकलने का फारमूला है) 
 के साथ 40.5 को  भाग करना है।  

42÷40.5 =  1.03 संख्या आया जो की ट्रांसफॉर्मर की पर वोल्ट टर्न्स है।
अब क्योंकि कोर की गुणवत्ता बहुत अच्छी है इसलिए हम पर वोल्ट टर्न्स ही डाल देंगे क्योंकि ये एक रिपेयर का ट्रांसफॉर्मर था तो इसमें टर्न्स भी इतनी ही निकली थी इसलिए हम भी इसमें इतनी ही टर्न्स डाल देंगे।

इनपुट वोल्ट 230V
आउटपुट वोल्ट   105.70.35.0.35.70.105
इनपुट  230 टर्न्स होगी
आउटपुट   35 टर्न्स   35 ×6 TIME होगी
इनपुट मे  18no डबल WIRE से 230 टर्न्स डालनी है । 
आउटपुट मे 17no डबल WIRE से 35×6 टर्न्स डालनी है ।और इसमें 3 सप्लाई और भी है जो कि 12v की 2 और एक 22v की है जैसा कि आप जानते है कि इस ट्रांसफार्मर की पर वोल्ट टर्न्स है इसमें जितने वोल्ट की जरूरत हो उतने ही टर्न्स हम डाल सकते है ।

जब आप इसमें प्राइमरी डाल लें तो एक बार डिमर की सहायता से 240v प्राइमरी में डाल के चेक करें कि ट्रांसफॉर्मर का नो लोड करेंट कितना है इसका नो लोड करंट 100 मिली amps से कम होना चाइये यदि इसका नो लोड करंट 100 मिली amps से ज्यादा होता है तो ये ट्रांसफॉर्मर हीट हो सकता है इसलिए इसका नो लोड करंट चैक करे इसका नो लोड करंट 100 मिली अप्स से ज्यादा नही होना चाहये अगर ज्यादा होता है नो लोड करंट तो प्राइमरी और ज्यादा कर दे और प्राइमरी ज्यादा होने के अनुसार सेकेण्डरी भी ज्यादा कर दे ।नो लोड करंट ज्यादा होने का कारण कोर की क्वालिटी अच्छी न होना भी हो सकता है। ऐसा करने से आपका ट्रांसफॉर्मर हीट होने से बच सकता हैं ।ट्रांसफॉर्मर बनते समय इन बातों का ध्यान रखे। 



PROTON NX AUDIO CX-4000|| TRANSFORMER REPAIR||  ट्रांसफॉर्मर रिपेयर कैसे करे  विडियो का लिंक
https://youtu.be/REAkqIPr-74



और अगर किसी दोस्त को टोरोइडल ट्रांसफार्मर ख़रीदना है । तो आप हमें massage कर सकते हैं । हमरा whatapp no, 9711251860
और आप हमें कॉल भी कर सकते है। timeing 11 AM TO 7 PM

और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगती है तो हमारे यूट्यूब  चेंनल पे जाके उसको  subscribe करे। ताकि आगे भी हम आपके लिए नई नई पोस्ट आपके लिए  लाते रहे ।।

Thank you,....फ्रेंड्स

No comments:

Post a Comment